News NAZAR Hindi News

बेरिल तस्करी पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट


अजमेर/जयपुर। राज्य के कई इलाकों की खानों से बेरिल की तस्करी पर सरकार ने खान विभाग के माइनिंग इंजीनियरों से रिपोर्ट मांगी है। हाल ही अजमेर जिले से प्रतिबंधित परमाणु खनिज बेरिल को बिना अनुमति हांगकांग के रास्ते चीन भेजने का मामला सामने आने के बाद इसे खान विभाग की लापरवाही माना जा रहा है। यह परमाणु खनिज क्वार्टज की खानों से निकलता है। पाली, अजमेर, नागौर और भीलवाड़ा बेल्ट में क्वार्टज की काफी खाने हैं और यहां से पूरे देश में क्वार्टज की आपूर्ति होती है।  खान विभाग बेरिल के खनन की अनुमति तो नहीं देता, लेकिन यह भी नहीं देखता कि क्वार्टज के साथ और क्या निकाला जा रहा है। इसी का फायदा बेरिल की तस्करी करने वालों ने उठाया। जांच में सामने आया कि खान विभाग के टोल नाकों पर इसकी जांच ही नहीं होती थी कि क्वार्टज के साथ और क्या बाहर भेजा जा रहा है। बेरिल को भी क्वार्टज की रफ बता कर ही बाहर भेज दिया जाता था। अब सरकार ने प्रदेश में बेरिल की खानों के बारे में भी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। ब्यावर, अजमेर और मकराना के खान इंजीनियरों को इस पूरे इलाके में स्थित बेरिल की खानों की रिपोर्ट देने को कहा गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अजमेर जिले के बांदरसिंदरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से भारी तादाद में बेरिल जब्त किया गया। तस्करी से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।