News NAZAR Hindi News

भीलवाड़ा नामदेव समाज ने धूमधाम से मनाया अन्नकूट महोत्सव, गूंजे भजन और जयकारे


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में विद्युत नगर, संजय कॉलोनी स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में गोवर्धन पूजन वाले दिन अन्नकूट महोत्सव की धूम मची। समाजबंधुओं ने भगवान विट्ठल-नामदेव के जयकारों व भजनों के बीच अन्नकूट का भोग लगाया और फिर उत्साह से प्रसाद ग्रहण किया।


शिव प्रसाद बुलिया ने नामदेव न्यूूज डॉट कॉम को बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री विट्ठल नामदेव, श्री राधा कृष्ण, हनुमानजी, मां सरस्वती, दुर्गा माता, दत्तात्रेय स्वामी व शिव परिवार का आकर्षक शृंगार किया गया। मंदिर परिसर को भी फूल मालाओं, आकर्षक लाइटिंग और रंगोली से सजाया गया।


अन्नकूट उत्सव को लेकर इस बार समाज के सभी बंधुओ में विशेषकर युवा साथियों में जबरदस्त उत्साह था। कार्यक्रम की तैयारियां संत नामदेव भवन में सुबह से ही शुरू हो गई। 180 किलो हरी मिक्स सब्जी, चवला, चावल, पकोड़ी, पापड़ व आटे की पूडिय़ा बनाई गईं।


अन्नकूट उत्सव की शुरुआत शाम 5.15 बजे समाज बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में हुई। श्री विट्ठल रामायण मंडल की सदस्यों श्रीमती कान्ता देवी सर्वा, आशा बुलिया, इंद्रा छापरवाल, सुधा बुला, लाड देवी तोलम्बिया एवं युवा साथी सत्यनारायण ठाड़ा, पवन सर्वा व सत्यनारायण गोठवाल ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।


भगत के बस में हैं भगवान…, थाली भरकर लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी जीमो मारा श्याम धणी जिमावे बेटी जाट की…,सांवरियो तो है सेठ म्हारी राधा सेठानी है…आदि भजनों की प्रस्तुति पर समाजबंधु झूम उठे।


भजनों के पश्चात 6.30 बजे भगवान विट्ठल नामदेव महाराज की महाआरती की गई और अन्नकूट का भोग लगाया गया। कार्यक्रम के अंत में अन्नकूट के महाप्रसाद का वितरण श्री विट्ठल नामदेव जी के जयकारों के साथ किया गया। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए भीलवाड़ा नगर अध्यक्ष राजकुमार थुथगर व महामंत्री सत्यनारायण नथिया ने सभी युवा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

 

नामदेव समाज सेवा संस्थान का स्नेह मिलन व आमसभा 6 नवम्बर को goo.gl/1BX1W8

भीलवाड़ा की खबरों के लिए क्लिक करें goo.gl/LOSBrW