News NAZAR Hindi News

यू ट्यूब पर सूफी संत ख्वाजा साहब पर अनर्गल टिप्पणी, केस दर्ज

 

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती पर अनर्गल टिप्पणियां करने के मामले में दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना अधिकारी हेमराज ने आज बताया कि खादिम मोहल्ला निवासी सैयद बसर मुस्तफा ने एक लिखित परिवाद पेश कर बताया कि यूट्यूब पर एक व्यक्ति ख्वाजा साहब के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए वैमनस्यता फैलाने का काम कर रहा है। यह वीडियो पिछले वर्ष अप्रैल का बताया जा रहा है।

मामले में बताया गया कि वीडियो को देखने के बाद ख्वाजा साहब की प्रति की गई गलत टिप्पणियों से उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। पुलिस ने सैयद मुस्तफा की लिखित शिकायत और वीडियो को आधार मानते हुए अंकुर आर्य नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।