Breaking News
Home / breaking / VIDEO : राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति ने मुख्य सचिव को सौंपा मांगपत्र

VIDEO : राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति ने मुख्य सचिव को सौंपा मांगपत्र

जयपुर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति ने गुरुवार को जयपुर में मुख्य सचिव निरंजन आर्य को अपनी मांगों के समर्थन में मांगपत्र सौंपा।
समिति मुख्यालय 102, जनकपुरी प्रथम, इमलीवाला फाटक, जयपुर में समिति की पहली बैठक हुई। इसमें विचार विमर्श के बाद मुख्य सचिव से वार्ता कर ज्ञापन दिया गया।

देखें वीडियो

यह उठाई मांगें

मांगपत्र में राजस्थान स्टेट पैरीटी के आधार पर कनिष्ट सहायक (लिपिक ग्रेड – द्वितीय) की ग्रेड पे 3600 लेवल -10 में किया जाए। साथ ही न्युनतम योग्यता स्नातक करनेवित्त विभाग द्वारा जारी वेतन वसुली आदेश दिनांक 30.10.2017 को प्रत्याहरित (विड्रों) करने सहित सात सूत्रीय मांग रखी।
यह भी आशा  व्यक्त की कि शासन सकारात्मक निर्णय लेकर मंत्रालियक संवर्ग से टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं करेगा। इससे पूर्व प्रदेश स्तर समिति सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई । पाँच घंटे चली मीटिंग में माँग पत्र बिंदुओं पर चर्चा हुई और सर्वमान्य माँग पत्र तैयार हुआ ।
आज यह भी तय हुआ संवाद एवं सकारात्मक कार्यवाही 30-4-2021तक शासन स्तर पर वार्ता कर मांगो का समाधान नही किया  तो 5 मई को संघर्ष समिति आंदोलन के चरण की घोषणा की जाएगी ।
बैठक में संघर्ष समिति गजेन्द्र सिंह राठोड , गिरजा शंकर आचार्य, महेन्द्र सिंह धायल, मनोज वर्मा, शम्भूसिंह राठोड ,मनोज सक्सेना, पूनम चन्द व्यास, शेर सिंह चौधरी , गिरीराज चौधरी , कमलनारायण आचार्य, सुरेश धाभाई, राजाराम यादव, राजेश चारण, शेखर लुहारिया, सुरेश तोमडिया, शिवानन्द सिंह, प्रदीप सिंह, देवी सिंह भाटी, विजेन्द्र सिंह, अनूप नालावत, अनिल शर्मा, आशोक वैष्णव, अल्लानूर , संदिप माथुर, धर्मवीर सिंह, आमेप्रकाश खोजा, केवलराम चौधरी सम्मलित रहे ।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …