News NAZAR Hindi News

रामनिवास बाग अप्रैल से आमजन को होगा समर्पित


जयपुर। जेडीए ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रामनिवास बाग का कायाकल्प कर दिया है। इस ऐतिहासिक पर्यटन स्थल की आभा पूरी तरह बदल चुकी है। मुख्यमंत्री ने करीब एक वर्ष पूर्व जेडीए को निर्देश दिए थे कि रामनिवास बाग का सौंदर्यकरण किया जाए। जेडीए ने यहां पर गुलाब सहित विभिन्न प्रजातियां के सैकड़ों फुलों के पौधे लगाए हैं।

इसके साथ यहां का नजारा बदलने के बंद पड़े फव्वारों का जीर्णोद्धार करवाया गया है। जेडीए ने पुराने वॉक वे को सुधारने के साथ आर्टिफिशल वस्तुओं से बाग को नया लुक देने की कोशिश की । ऐसे में बाग का हैरिटेज लुक निखरकर आ गया है। जेडीए अप्रेल से इसे आम जनता को समर्पित करेगा।
रामनिवास बाग का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दौरा करेंगी। वे यहां पर जेडीए के कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगी। जेडीए ने करीब 35 हजार वर्गमीटर में प्लांटेशन किया है और घास लगाई है। इसके साथ जॉगिग करने वालों के लिए वॉकिग ट्रक बनाया गया है।