Breaking News
Home / breaking / शिक्षा विभाग कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं पर मंथन

शिक्षा विभाग कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं पर मंथन

अजमेर । अजमेर संभाग के चार जिलों अजमेर , भीलवाड़ा, नागौर , टोंक सहित बावन तहसीलों में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ अजमेर संभाग अध्यक्ष मनोज वर्मा का दौरा जारी है। वर्मा ने बताया कि इन जिलों के ज़िला अध्यक्षों के प्रवास व सघन दौरे दस जुलाई से शुरू हुए हैं और वित्तीय वर्ष के अंत तक जारी रहेंगे।
इसी कड़ी में राजकीय बालिका सीनियर स्कूल बिजयनगर में कर्मचारियों से शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान केी मंडल कार्यकारिणी विस्तार, गत भाजपा नीत वसुंधरा सरकार द्वारा चालाकी भरे आदेश दी० 30-10-2017 के तहत अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों से की जा रही अमानवीय वेतन कटोती वसूली को रोकने के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम, तहसीलदार , सी॰बी॰ई॰ओ॰, को दिए जा रहे ज्ञापन पर चर्चा सहित कर्मचारियों केी विभिन्न समस्याओं, उनके समाधान के उपाय पर विस्तृत फ़ीड बैक लिया गया।
इस दौरान वर्मा सहित हुरड़ा-गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) मंडल अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा , बिजयनगर (अजमेर) मंडल अध्यक्ष मनमोहन गौतम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश शारदुल, वरिष्ठ सहायक प्रकाशी राठौड़ , तथा मंडल महामंत्री घनश्याम सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।
 इसके ठीक पहले राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा ,भीलवाड़ा में संघ की मीटिंग हुई। इसमें संभाग अध्यक्ष वर्मा व अति संभाग मंत्री अमित गौड़, स० प्रशासनिक अधिकारी लालचंद टेलर , सीनियर असिस्टेंट अंज़ूमन ऑलिवर सेमसन , एल॰डी॰सी॰ सुलोचना टेलर सहित अन्य स्कूल स्टाफ़ व कर्मचारी मौजूद थे।

Check Also

21 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, महावीर जयंती, वार रविवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.11 …