News NAZAR Hindi News

श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा शुरू


आजाद पार्क बना अयोध्या नगरी
रामभक्तों का लगा मेला
अजमेर। हरे-भरे आजाद पार्क में सजा विशाल डोम। डोम के भीतर एक तरफ ऊंचे स्टेज पर लाल वस्त्रों में रखी 51 अरब राम नाम लिखी पुस्तिकाएं और दूसरी तरफ बने स्टेज पर भजन-कीर्तन करती मंडली। वातावरण में गूंजता रामनाम। रामनाम महामंत्र की परिक्रमा करते बुजुर्ग महिला-पुरुष, युवा और बच्चे। यह नजारा था सोमवार को अयोध्या नगरी यानी आजाद पार्क का।
यहां श्री मानव मंगल सेवा न्यास व श्री राम नाम धन (संग्रह) बैंक के तत्त्वावधान में श्री राम नाम महामंत्र परिक्रमा शुरू हुई। यह आयोजन 21 दिसम्बर से 1 जनवरी 2016 तक होगा।
51 अरब रामनाम की परिक्रमा के लिए आजाद पार्क में विशेष व्यवस्था की गई है। इसे अयोध्या नगरी की तरह सजाया गया है। यहां रोजाना सुबह 6.15 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रद्धालु रामनाम संग्रह की परिक्रमा कर पुण्य अर्जित कर सकेंगे।
आजाद पार्क में रोजाना शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक प्रवचन, भजन व महाआरती होगी।
समापन वाले दिन 1 जनवरी को संत समागम व सम्मान समारोह होगा।


सजी अयोध्या नगरी
व्यवस्था में जुटे सह संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि आजाद पार्क के मुख्य द्वार पर अयोध्या नगरी का बैनर लगाया गया है। भीतर एक दर्जन से ज्यादा स्टालें भी हैं। साथ ही विशाल डोम (पांडाल) सजाया गया है। रामनाम परिक्रमा मार्ग में भगवान राम की जीवनी, आदर्श आदि अंकित हैं। श्रद्धालु पूरे मनोयोग से श्रीराम नाम महामंत्र की परिक्रमा कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।


समारोहपूर्वक उद्घाटन
किशनानी ने बताया कि सोमवार सुबह हरिद्वार परमार्थ आश्रम के संत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने पूजन कर परिक्रमा का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वामी हंसराम उदासीन, चंपालाल महाराज, स्वामी शिव ज्योतिषानंद, संत कृष्णानंद, संत पाठकजी महाराज, दिव्य मोरारी बापू समेत कई संत महात्मा मौजूद थे। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी समारोह के मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने की।