News NAZAR Hindi News

सन्त नामदेव ज्ञानोदय दिवस पर धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। राजस्थान के टोंक में सन्त नामदेव का ज्ञानोदय दिवस (बसन्तोत्सव) 1 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस मौके पर श्री नामदेव छीपा समाज नगर समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

श्री नामदेव छीपा समाज नवयुवक मंडल टोंक के मंत्री आशीष नामा ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि शोभायात्रा श्री दानेराय मंदिर से रवाना होकर घण्टाघर होते हुए श्री नामदेव भवन पहुंचेगी।