News NAZAR Hindi News

शिवरात्रि पर नामदेव, विट्ठल-रुकमणी और शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। नागौर जिले के रियांबड़ी कस्बे में महाशिवरात्रि पर नामदेव टांक क्षत्रिय छींपा दर्जी समाज की ओर से श्री रघुनाथ मंदिर जीर्णोद्धार समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री नामदेव, विट्ठल रुकमणी और शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

इस मौके और पंडित गोविन्द गौड़ ने विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई। साथ ही समाजबंधुओं ने बढ़-चढ़कर बोलियां लगाई।

सर्वप्रथम पीह निवासी अमरचंद लोदा ने मुख्य यजमान के लिए 1 लाख 11 हजार 111 रुपए ,  गुलाब चंद रूणवाल परिवार रियाँबड़ी ने शिखर कलश के लिए 71000 रुपए,  मोहनलाल टेलर ने धर्म ध्वजा 85000 रुपए, शिव प्रसाद ठाडा परिवार ने प्रथम पट दर्शन के लिए 55555 , मांगीलाल गोविन्द नागर रियाँ श्याम दास, हाल मुकाम बोरूंदा ने 55555 में महाआरती के लिए बोलियाँ लगाकर मंदिर जीर्णोद्धार में आर्थिक योगदान दिया।

आयोजन के बाद सभी बंधुओं ने भंडारे का आनन्द उठाया। इस मौके पर समाज के संरक्षक रूपचन्द तोलम्बिया, अध्यक्ष गुलाब चंद रुणवाल, सचिव रामदेव रुणवाल, कोषाध्यक्ष बृज मोहन ठाडा, सलाहकार मोहनलाल सर्वा, श्यामसुंदर रुणवाल, नन्दकिशोर टेलर सहित कई समाजबंधु मौजूद थे।