News NAZAR Hindi News

सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्रोजेक्ट्स बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा

अजमेर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेदरिया मे राष्ट्रीय बालिका दिवस और प्रोजेक्ट शेयर आउट इवेंट का आयोजन।

मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेदरिया में आई बी एम और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के डिजिटल इक्विलाइजर प्रोग्राम के तहत चल रहे स्टेम फोर गर्ल्स प्रोजेक्ट के अन्तगर्त स्कूल फैसिलिटेटर पवन सोनी के सहयोग से आज राष्ट्रीय बालिका दिवस और प्रोजेक्ट शेयर आउट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

इसमें 105 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विज्ञान, गणित, आईटी तकनीकी से संबंधित मॉडल, केरियर चार्ट, साइंस चार्ट और स्क्रैच प्रोजेक्ट तैयार किये । प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को संस्था ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यपिका श्रीमति किरण बाला ने की विद्यालय के SDMC सदस्य गोपाल सिंह व विद्यालय स्टॉफ मनोज वर्मा, सूरज मल वर्मा, विष्णु चौहान, मुकेश धनेरिया व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन से श्री पवन सोनी ने STEM FOR GIRLS प्रोजेक्ट के बारे मे बताया।

इससे पूर्व सुबह प्रार्थना सभा के बाद राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन विध्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया । इसने बालिकाओं दे कविताएँ प्रस्तुत की इसी तरह स्लोगन व पोस्टर प्रैतियोगिताए आयोजित हुई इसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।