Breaking News
Home / breaking / सावे आज से : खुशियों पर कोरोना का ग्रहण, बन्दिशों के बीच होंगे फेरे

सावे आज से : खुशियों पर कोरोना का ग्रहण, बन्दिशों के बीच होंगे फेरे

अजमेर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी उपखण्ड अधिकारियों व इंसीडेन्ट कमाण्डरों को निर्देश दिए हैं कि 21 अप्रैल से शुरू हो रहे शादियों के सीजन में समारोह स्थल एवं अन्य स्थानों पर विवाह समारोहों में कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार ने शादी समारोह में 50 व्यक्तियों के शामिल होने की सीमा निर्धारित की है। इसकी सख्ती से पालना करवाई जाए।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी राजस्व अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी एवं इंसीडेन्ट कमाण्डरों को कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सरवाड़ उपखण्ड में बिना सूचना व अनुमति के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाने की जानकारी मिलेने पर इस मामले में उपखण्ड अधिकारी को आयोजकों पर जुर्माना एवं समारेाह स्थल को सीज कराने के निर्देश दिए।

 

राजपुरोहित ने कहा कि बुधवार 21 अप्रैल से शादी के सावे शुरू हो रहे है, सभी अधिकारी शादियों में गाइडलाइन का पूर्णतया एवं दृढ़ता से पालन कराए। शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर आयोजकों के विरूद्ध कार्यवाही करें तथा जुर्माना वसूलें। बिना सूचना के शादी या अन्य किसी प्रकार का समारोह आयोजित होने पर आयोजकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए समारोह स्थल को भी सीज करावे।

खाद, बीज एवं कीटनाशी दुकानों को भी खोलने के निर्देश

राज्य सरकार ने जिले में खाद, बीज, कीटनाशी एवं आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी दुकानों को भी खोलने की अनुमति प्रदान की है। इन दुकानों पर कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी।

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार ने खाद, बीज, कीटनाशी एवं आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी दुकानों को भी खोलने की अनुमति प्रदान की है। जिले में जायद कपास की फसल का बुंवाई कार्य प्रगति पर होने के कारण किसानों को फसल से संबंधित विभिन्न दवाओं, बीज आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह सहुलियत दी गई है।

कृषि विभाग के उप निदेशक हरजीराम चौधरी ने बताया कि इन दुकानों पर कोविड गाइडलाइन तथा जन अनुशासन पखवाडा के दिशा निर्देशों की अक्षरशः एवं सख्ती से पालना सुनिश्चित कराई जाएगी।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …