News NAZAR Hindi News

सेल्स टैक्स विभाग ने वसूले 30 लाख रुपए

अजमेर। दीपावली नजदीक आने के साथ ही व्यापारियों भी टैक्स बचाकर माल जमा करने में जुट गए हैं। ऐसे व्यापारियों पर सेल्स टैक्स विभाग ने नजरें गढ़ाईं और कड़ी कार्रवाई की।

विभाग कुछ ही दिनों में व्यापारियों से 30 लाख रुपए से ज्यादा रकम वसूलने में कामयाब रहा। विभाग ने चोरी छिपे दूसरे शहरों से माल लाने वाले व्यापारियों का माल पकडऩे के लिए संभाग में आठ टीमों का गठन किया।

विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कम्प मचा। विभाग ने एक अक्टूबर से संभाग में कार्रवाई की। विभाग ने अजमेर शहर के लिए तीन, ब्यावर शहर के लिए दो, किशनगढ़, मेड़ता और नागौर के लिए एक-एक टीम का गठन किया।

टीमों ने राजमार्ग से आने वाले ट्रकों और निजी बसों को रोककर चैकिंग की। इनमें माल होने पर बिल्टी समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की गई।

इनकी कमी होने पर वाहन सीज किए गए और जुर्माना वसूला गया। कुछ मामले ऐसे भी सामने आए जिनमें नकली बिल्टी के सहारे माल लाया जा रहा था।