News NAZAR Hindi News

VIDEO : पक्षियों के लिए खूबसूरत चुग्गा पात्रों का वितरण

 

 

अजमेर । महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र द्वारा मंगलवार को  पुरानी मंडी चूडीबाज़ार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में जीवदया कार्यक्रम आयोजित किया गया।
केंद्र अध्यक्ष वीरा संतोष पंचोली ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मूक एवम निहीर पक्षियों के रहने के लिए लकड़ी के बने घर, खाने के लिए चुग्गा पात्र एवम पीने के पानी के लिए परिण्डे आमजन को वितरित किये गए । लायन आभा गांधी के अनुसार इस अवसर छात्राओं को जीव दया भावना रख कर उनके संरक्षण पर जोर दिया, ताकि  इन बेजुबान पक्षियो को बढ़ती गर्मी से राहत मिल सके, इसलिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

देखें वीडियो

 

  कार्यक्रम संयोजक गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर आमजन में जीव दया के प्रति जागरूकता लाने एवम उनके लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी अशोक जैन एवम प्रेमदेवी जैन ने स्वनिर्मित लकड़ी के बने सुविधाजनक घरौंदे एवम चुग्गापात्र वितरित किये गए।
 
इस अवसर पर गीता रवि जैसवाल, निकिता पंचोली, सुनील स्टेनली, सुरेंद्र चौहान , राजेन्द्र गांधी , शाला स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे । अंत मे शाला प्रधानाचार्य अंशु बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।