News NAZAR Hindi News

अब ट्विटर से कीजिए बिलों का भुगतान


भारत में ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों को जल्द इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए भी बिल का भुगतान करने की सुविधा मिल जाएगी। ट्विटर ने इसके लिए भारतीय स्टार्टअप कंपनी “लुकअप” से करार किया है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, उपभोक्ता लुकअपलाइट पर संदेश भेज कर मिलने का समय, सेवाओं के बारे में जानकारी और लेनदेन कर सकते हैं। लुकअप खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को एक-दूसरे के साथ सीधे चैट करने की सुविधा देता है। लुकअप के कुल 12 लाख पंजीकृत उपभोक्ता हैं। वर्तमान में उपभोक्ता ट्विटर के बाय बटन का प्रयोग करके सोशल नेटवर्क के अंतर्गत खरीदारी कर सकते हैं। नई सुविधा शुरू होने पर ट्विटर से खरीद का ऑर्डर और भुगतान अलग-अलग और ऑफलाइन ही किए जा सकेंगे। उपभोक्ताओं को विक्रेताओं के साथ जोडऩे के लिए लुकअप ट्विटर के एपीआइ, उसकी निगरानी क्षमताओं का भी इस्तेमाल करेगा। लुकअप उपभोक्ताओं को फोन नंबरों की मदद से जोडऩे की जगह गूगल मैप्स के माध्यम से इलाके के खुदरा विक्रेताओं की जानकारी देती है।