News NAZAR Hindi News

अब व्हाट्सएप पर पोस्ट गलत मैसेज 1 घण्टे 8 मिनट तक कर सकेंगे डिलीट

नई दिल्ली। पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने यूजर्स की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए ‘Delete for Everyone’ फीचर के लिए वक्त बढ़ा दिया है। अब अगर आप मैसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करना चाहते हैं तो आपको 1 घण्टा 8 मिनट की मोहलत मिलेगी। पहले यह मोहलत सिर्फ 7 मिनट थी।

 

अक्सर व्हॉट्सएप पर कई लोगों से चैटिंग के दौरान कई बार मैसेज गलत विंडो में पोस्ट पोस्ट हो जाते हैं। इस नए अपडेट की वजह से यूजर्स को अपनी गलती सुधारने के लिए पहले से ज्याद समय मिलेगा।

व्हाट्सएप ने यह फीचर कुछ महीने पहले ही जोड़ा था। अब इस फीचर में कुछ बदलाव किए गए हैं।
व्हाट्सएप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में ‘Delete for Everyone’ फीचर की टाइम लिमिट को एक्सटेंड किया है। इसे बढ़ा कर करीब 1घंटे 8 मिनट का कर दिया गया है।

फिलहाल यह फीचर बीटा प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है. जल्द ही इस फीचर का फायदा व्हॉट्सऐप के सभी यूजर्स उठा सकेंगे।