News NAZAR Hindi News

अब सेट टॉप बॉक्स के जरिए इंटरनेट ब्रॉउजिंग की सुविधा


मुंबई। डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा प्रदान करने वाली कंपनी टाटास्काई अपने प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट ब्रॉउजिंग एप्लीकेशन शुरू करेगी जिससे उसके दर्शकों को चुने गए ऐप्स का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। नयी ब्रॉउजिंग सेवा का लाभ मौजूदा सेट टॉप बाक्स के जरिए सभी टेलीविजन सेटों पर उठाया जा सकेगा।

टाटास्काई के सीईओ हरित नागपाल ने बताया, यह एक ब्रॉउजर किस्म का एप्लीकेशन होगा जिस पर ज्यादातर ऐप्स टीवी स्क्रीन पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नयी सेवा कब से शुरू होगी।