News NAZAR Hindi News

कचरा इधर-उधर फेंकने की बजाय मशीन में डालिए, पैसे कमाइए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को साफ-सुथरा रखने के लिए योगी सरकार ने गारबेज वेंडिंग मशीन की शुरुआत की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस गारबेज वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया। इस मशीन के कारण अब आपको खाली बोतल या दूसरी बेकार के सामान को इधर-उधर फेंकने की जरूरत नही है। गारबेज एटीएम यानी इस रिवर्स वेंडिंग मशीन में आप अपने बेकार के सामान फेंक सकते हैं और आपको इसके लिए पैसा भी मिलेगा।

क्या है गारबेज वेंडिंग मशीन की खासियत

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर कूड़े की एक कीमत होती है और लोग यदि इसे समझ लें तो वातावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के अभियान की एक कड़ी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मधुरेश को धन्यवाद भी दिया जिसने यह आविष्कार किया है। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रयोग सफल होता है तो हम इसका प्रसार पूरे प्रदेश में करेंगे।