News NAZAR Hindi News

जिओ देगा 6 से शुरू होने वाला नंबर

नई दिल्ली। देशभर में मुफ्त इंटरनेट सेवा लेकर आये रिलायंस जिओ को टेलीकॉम विभाग से 6 अंक से शुरू होने वाले मोबाइल नम्बर देने की अनुमति मिल गई है। वह पहली ऐसी कंपनी होगी जिसे यह अनुमति मिली है।

उल्लेखनीय है कि भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में 10 अंकों वाले नए मोबाइल न. की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। अभी तक मोबाइल नं. 9, 8 और 7 से शुरु होते हैं।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक डीओटी ने एमएससी कोड असम, राजस्थान, और तमिलनाडु के लिए जारी किए हैं। ऐसा नए 10 लाख उपभोक्ताओं के जुड़ने से हुआ है।

रिलायंस जियो को संचालन के लिए राजस्थान में 60010-60019 असम में 60020-60029 एमएससी कोड और तमिलनाडु में 60,030-60,039 एमएससी कोड प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा कंपनी को मध्यप्रदेश और गुजरात के लिए 7 की सीरिज और कोलकत्ता और महाराष्ट्र के लिए 8 की सीरिज मिली है।