Breaking News
Home / breaking / टिकटॉक की टक्कर में फेसबुक 50 से अधिक देशों में उतारेगा इंस्टांग्राम रील

टिकटॉक की टक्कर में फेसबुक 50 से अधिक देशों में उतारेगा इंस्टांग्राम रील

मास्को। चीनी सोशल नेटवर्किंग एप्प टिकटॉक को टक्कर देने के लिए फेसबुक इंस्टाग्राम रील एप्प को अमरीका सहित 50 से अधिक देशों में लांच करेगा।

राष्ट्रीय प्रसारण कंपनी (एनबीसी) के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि यह एप अगस्त में अमरीका में भी लांच हो सकता है। इंस्टाग्राम रील टिकटॉक की तरह फेसबुक का एक एप है जिसमें 15 सेकेंड के वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं। इसके कई फीचर टिकटॉक से मिलते जुलते हैं।

हाल ही में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर टिकटॉक समेत 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिए थे। इसके कुछ दिनों बाद फेसबुक ने भारत में इंस्टाग्राम रील एप को लांच कर दिया।

हालांकि अमरीका में टिकटॉक की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगे हैं। ट्रंप सरकार टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के उपायों पर विचार कर रही है। इससे पहले यह एप ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी में लांच किया जा चुका है।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …