News NAZAR Hindi News

दुनिया के कई देशों में एक साथ व्हाट्सएप बंद

वाशिंगटन। इंटरनेट से जुड़ी मैसेजिंग एप व्हाट्सएप मंगलवार को कुछ समय के लिए विश्वभर के कई देशों में एक साथ बंद हो गई। इसके चलते दुनियाभर में लोगों ट्वीट कर अपना रोष भी जताया।

व्हाट्सएप दुनिया की सबसे बड़ी मेसेजिंग एप है जिसका भारत में भी बड़ा उपभोक्ता बाजार है। हाल ही में इसे सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने खरीद लिया था। जिसके बाद से ही ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि कंपनी इसे अपने सिस्टम से जोडऩे का प्रयास कर रही है। अभी तक व्हाट्सएप से जुड़े डाउन को लेकर फेसबुक ने कोई आधिकारिक बयान जारी नही किया है।
एक वेबसाइट ‘आरटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि उनके व्हाट्सएप से भेजे गए संदेश आगे नहीं जा रहे हैं।