News NAZAR Hindi News

दुनिया में सबसे ज्यादा कॉल ड्राप डिजीटल इंडिया में


मुंबई। डिजीटल भारत के लिए शर्मनाम बात है कि विश्व में सबसे ज्यादा कॉल ड्राप की समस्या भारत में है। एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। कॉल ड्रॉप नेटवर्क में व्यवधान और अन्य क्वॉलिटी संबंधित मुद्दों के कारण होता है। वहीं स्पेक्ट्रम का अभाव व उपयोगकर्ताओं की अधिक संख्या भी इस समस्या के लिए जिम्मेदार है।
नेटवर्क के अनुकूलतम उपयोग से कॉल ड्रॉप की समस्या में काफी कटौती हो सकती है। रेडमैंगो ऐनालिटिक्स की ओर से मुंबई, कोलकाता, बेंगलूरु व जम्मू समेत 20 शहरों में किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। खराब नेटवर्क कवरेज वाले क्षेत्रों में कॉल ड्रॉप केवल 4 प्रतिशत है। सर्वे के मुताबिक 51.1 प्रतिशत कॉल ड्रॉप खराब नेटवर्क क्वॉलिटी व 36.9 प्रतिशत नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण होता है।