News NAZAR Hindi News

ये हाइटेक चप्पलें खुद चलकर पार्क हो जाएंगी, जानिए कैसे

नई दिल्ली। होटेल्स में कई बार कस्टमर अपनी चप्पलें और बाकी सामान इधर-उधर बिखरा देते हैं। इन सबसे बचने और टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करने के लिए निसान मोटर्स ने ऐसी चप्पलें तैयारी की हैं जो खुद-ब-खुद चलकर पार्क हो जाती हैं। इन चप्पलों को होटल में इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है ,जिससे ये होटल में आने वाले गेस्ट को गेट पर ही मिल जाएं।

इस तरह की चप्पलों में दो छोटे पहिए, एक मोटर और एक सेंसर लगा हुआ है। निसान की प्रो-पाइलट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके ये आसानी से चल सकेंगी।

जापान के एक होटल में यह टेक्नॉलजी इंस्टॉल की गई है, जिसका उपयोग कुछ यूजर्स मार्च से कर सकेंगे। निसान के प्रवक्ता निक का कहना है कि इसका उद्देश्य ऑटोमैटिक ड्राइविंग के प्रति जागरूकता फैलाना है।