News NAZAR Hindi News

ओलंपिक का समापन, साक्षी बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक

 


रियो डी जनेरियो। रियो ओलंपिक के समापन समारोह में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली साक्षी मलिक भारतीय दल की ध्वजवाहक रहीं।


साक्षी ने 58 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता और इस तरह से ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी। इससे वह ध्वजवाहक बनने की पहली पसंद बन गयी क्योंकि भारत की अन्य पदक विजेता पी वी सिंधु जिन्होंने बैडमिंटन के महिला एकल में रजत पदक हासिल किया था, वह हैदराबाद के लिये रवाना हो गयी।
भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने कहा, साक्षी और सिंधु हमारी पदक विजेता है और दोनों ने प्रतियोगिता के दौरान साहस और प्रतिबद्वता की शानदार मिसाल पेश की। साक्षी ने हमारे लिये खाता खोला और सिंधु रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने भी खेल गांव जाकर दोनों पदक विजेताओं को बधाई दी।