News NAZAR Hindi News

गांगुली ने सिखाया ऑस्ट्रेलिया में जीतनाः कपिल

नई दिल्ली । 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के भारतीय कप्तान कपिल देव ने बुधवार को  स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस बंगाली टाइगर सौरव गांगुली ने ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीतना सिखाया। कपिल ने कहा कि सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को आक्रामक बनाया और ऑस्ट्रेलिया जैसी विदेशी पिचों पर टीम को जीतने में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आमतौर पर बंगाली सौम्य व्यवहार के होते हैं लेकिन गांगुली इसके उलट रहे और ज्यादातर समय आक्रामक ही रहते थे।

विदेशी पिचों पर भारतीय टीम की कमजोरी का खुलासा करते हुए कपिल ने कहा कि हमारे जमाने में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा आता था तो टीम हमेशा डरी हुई और सहमी रहती थी। खासकर बल्लेबाजों में डर देखा जाता था क्योंकि वहां तेज पिचों पर हमारे बल्लेबाज ज्यादातर खुलकर नहीं खेल पाते थे। क्रिकेटरों में बढ़ रहे व्यवहार का बचाव करते हुए कपिल ने कहा कि आप अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपमें व्यवहार बढ़ ही जाता है। 12 जनवरी से 31 जनवरी तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी और वह पांच एकदिवसीय एवं तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।