News NAZAR Hindi News

पहले वन-डे से बाहर हुए रैना


नई दिल्ली। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से शुरु हो रहे पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना नहीं खेल पायेंगे। रैना वायरल बुखार से पीड़ित हैं। जिसके काररण पहले एकदिवसीय से उन्हें बाहर रखा गया है।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि रैना वायरल फीवर से उबर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।’
बीसीसीआई के महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में एक दिवसीय मैचों के लिए 15 सदस्‍यीय टीम का चुनाव किया था। 29 वर्षीय रैना ने अपना आखिरी एकदिवसीय अक्टूबर 2015 में खेला था। इसके बाद से खराब फॉर्म के चलते रैना टीम से बाहर चल रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिए उनकी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है।