News NAZAR Hindi News

बॉल टैम्परिंग के आरोप में विक्टोरिया बुशरेंजर्स के बॉलिंग कोच पर जुर्माना


मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया की मशूहर घरेलू सीरीज शैफील्ड शील्ड के फाइनल मैच के दौरान बॉल टैम्परिंग का मामला सामने आया है। विक्टोरिया बुशरेंजर्स के बॉलिंग कोच मिक लुईस को बॉल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में 2 हजार से ज्यादा ऑस्ट्रेलियान डॉलर का जुर्माना लगाया गया। लुईस बॉल को गटर में फेंकने के बाद उसे कंक्रीट पर घिसते हुए कैमरे में कैद हुए। यह घटना मैच के तीसरे दिन हुई है, विक्टोरिया बुशरेंजर्स टीम पर 5 रन की पैनल्टी लगाई गई।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज लुईस को बॉल टैम्परिंग का दोषी पाते हुए सजा सुना गई। लुईस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वैलिंग्टन में अपना डैब्यू किया था।
साउथ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 10वें ओवर में मार्क कोसग्रोव ने बॉल पर बाउंड्री लगाई। जिसके बाद लुईस ने बॉल को गटर में फेंक दिया और बॉल को कंक्रीट पर घिसा। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई।