News NAZAR Hindi News

ऑपरेशन पठानकोट: रक्षा मंत्री बोले; 6 आतंकी मारे गए

शरीफ ने फोन मोदी को दिया सपोर्ट का भरोसा

पठानकोट। एयरबेस पर हमले के चौथे दिन भी पठानकोट में ऑपरेशन जारी है। मंगलवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 6 आतंकी मारे गए। कॉम्बिंग ऑपरेशन चलता रहेगा। इस बीच, नवाज शरीफ ने फोन कर नरेंद्र मोदी को सपोर्ट का भरोसा दिया है। शनिवार तड़के एयरफोर्स के इस बेस पर आतंकियों ने हमला किया था।


कांग्रेस ने पीएम से क्या पूछे सवाल:
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पूछा, ”अगस्त महीने में एनएसए लेवल की बात रद्द होने के बाद दोनों बैंकॉक में मिले, तो वहां क्या तय हुआ?”
”ऐसा कौन-सा आश्वासन था कि पीएम लाहौर यात्रा पर गए, पीएम क्या पूरी तरह आश्वस्त थे?”
”जब पीएम लाहौर पहुंचे तो एनएसए नसीर खान जंजुआ वहां नहीं थे, क्या इससे सीख नहीं लेनी चाहिए थी?”
”दोनों देशों के एनएसए के बीच क्या बातचीत हुई थी?”
”दोनों देशों के बीच आखिर बातचीत क्यों शुरू हो रही है?”


रक्षा मंत्री ने क्या कहा:
”पिछले डेढ़ घंटे में उस जगह का दौरा किया जहां हमला हुआ। मैं आर्म्ड फोर्सेस,  गरुढ़ कमांडो और एनएसजी को धन्यवाद देना चाहता हूं। कि उन्होंने सफल ऑपरेशन किया।” ” मैंने जब यहां देखा तो लगा कि कुछ जगहें ऐसी हैं जहां से आतंकी घुस सकते हैं। कुल 6 आतंकी थे। दो जगह बॉडी पार्ट्स मिल हैं। डीएनए टेस्ट से एनआईए कन्फर्म करेगी की कितने आतंकी थे। ”कॉम्बिंग जारी रहेगी। हाई एक्सप्लोसिव को खत्म किया जा रहा है। एक आतंकी की बॉडी में अभी भी एक्सप्लोसिव लगे हैं। कल तक चलेगा कॉम्बिंग ऑपरेशन। कठिन है यह ऑपरेशन। मैं पूरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं।”
मंगलवार के लाइव अपडेट्स:
– रक्षा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू। कहा- अब तक छह आतंकी मारे गए। एयरफोर्स ने अच्छा काम किया। बधाई के हकदार।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को फोन किया है। उन्होंने पठानकोट के मामले में मदद का भरोसा दिया है।
– बताया जा रहा है कि सिक्युरिटी फोर्सेज ने ही एक ग्रेनेड ब्लास्ट किया है। ऑपरेशन अाखिरी दौर में है।
– पठानकोट एयरबेस के अंदर फिर धमाके की खबर है। कुछ देर में पहुंचने वाले हैं रक्षा मंत्री।
– मनोहर पर्रिकर के साथ एयरफोर्स चीफ मार्शल अरूप राहा और आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी जाएंगे।