Breaking News
Home / breaking / मातर माता का मेला धूमधाम से भरा, छीपा समाज उमड़ा

मातर माता का मेला धूमधाम से भरा, छीपा समाज उमड़ा

add kamal

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। सिरोही में पहाड़ी पर स्थित छीपा समाज की कुलदेवी मातर माता मंदिर में सोमवार को धूमधाम से मेला भरा। सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों लोगों ने दर्शन किए।

IMG-20170327-WA0012IMG-20170327-WA0009

दिन उगने के साथ ही श्रद्धालुओं के कदम मंदिर की ओर उठने लगे। समाज के 20- 25 गांवों के समाजबंधुओं ने मेले में भाग लिया। इनमें सिरोही, सानवाड़ा, विरवाड़ा , झाड़ोली, पिंडवाड़ा, अजारी स्वरूपगंज, आबूरोड, माउंट आबू, गोयली, बरलूट, जावाल, पाडीव, कालंद्री, खाम्बल, मोहबतनगर, रामसीन, शिवगंज, पोसालिया, पालड़ी, अरेटवडा, रुखाड़ा, सिरोड़ी, रेवदर, अनादर आदि गांवों से छीपा बंधुओं ने मातारानी के दरबार में हाजिरी दी।

IMG-20170327-WA0013IMG-20170327-WA0010

मेले के अध्यक्ष भंवर जी नेनमल जी छीपा सिरोही थे। मेले के लाभार्थी का साफा व माला पहना कर स्वागत किया गया।

IMG-20170327-WA0015

मेले में पधारे मुख्य अतिथि विधायक ओटाराम देवासी व पूर्व विधायक संयम जी लोढा ने समाज को सम्बोधित किया। उनका माला व साफ पहना कर स्वागत किया गया।

छीपा समाज ने सम्भाली व्यवस्था

मेले की पूरी व्यवस्था छीपा समाज ने सम्भाली। इसमें भोजन की व्यवस्था राजेश कुमार शान्तिलाल रामसीन वालों हाल सिरोही की तरफ से की गई।
रोहिड़ा से पधारे छीपा समाज के पैदल संघ का स्वागत समाज बंधुओं ने किया।

शाम को श्री नामदेव मातरमाता गोगाजी मंदिर में मातर माता की महाआरती की गई। साथ ही मातर माता जन्म स्थल पर आरती व भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

keva bio energy card-2

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …