Breaking News
Home / breaking / दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन के अंग बरामद, दो जने अरेस्ट

दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन के अंग बरामद, दो जने अरेस्ट

 

भोपाल। वन विभाग की के एसटीएफ ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन के शल्क बरामद किए हैं। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर वन अधिकारियों ने पोहरी -शिवपुरी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों के पास से वन्यप्राणी पेंगोलिन के 2.7 किलोग्राम शल्क बरामद किए।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई में विजयपुर जिला श्योपुर निवासी शेर सिंह और राजस्थान के धौलपुर निवासी वकील मोंगिया को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को 29 जून को सागर की विशेष न्यायालय में पेश कर अपनी हिरासत में ले लिया है।

वन विभाग की एसटीएफ अब तक वन्य प्राणियों और उनके अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले 164 आरोपियों को देश के 12 राज्यों से गिरफ्तार कर चुकी है।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …