Breaking News
Home / breaking / अहमदाबाद में मोदी-राहुल और हार्दिक का रोड शो प्रशासन ने किया रद्द

अहमदाबाद में मोदी-राहुल और हार्दिक का रोड शो प्रशासन ने किया रद्द

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के बीच प्रशासन ने आज होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के रोड शो रद्द कर दिए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रोड शो रद्द किए जाने का फैसला लिया।

जबकि कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी को मिल रहे अपार जन समर्थन से घबराकर सरकार ने उनका रोड शो रद्द कराया है। प्रशासन का कहना है कि अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। इसकी वजह से पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को रद्द कर दिया गया। हालांकि मोदी को रोड शो की जगह रैली करने की परमिशन मिली है। मोदी शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर रैली करेंगे।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …