Breaking News
Home / breaking / कानपुर के पास रेल हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस बेपटरी, 20 घायल

कानपुर के पास रेल हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस बेपटरी, 20 घायल

कानपुर। उत्तर प्रदेश में दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के रूमा क्षेेत्र में शनिवार को पूर्वा एक्सप्रेस बेपटरी होने के कारण कम से कम 20 यात्री घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से करीब 15 किलोमीटर पहले रात लगभग 12:55 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस तेज धमाके के साथ दो हिस्सों में बंट गई और एक एक कर ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। इनमें से कुछ बोगियां पलट गई। इस हादसे में कम से कम 20 यात्री घायल हो गए जिनमें चार की हालत गंभीर बताई गई है।

हादसे के बाद यात्रियों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने ट्रेन में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू हो गया। घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि हादसे के चलते कई ट्रेनों काे जस के तस रोक दिया गया। इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। मामूली रूप से घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद व अन्य यात्रियों को विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। ट्रेन के आठ डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं। हादसे से रेलपथ क्षतिग्रस्त हो गया है।

रेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य पूरी तेजी से जारी है। क्षतिग्रस्त बोगियों को ट्रैक से हटाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि हादसे में तीन एसी बोगियों समेत 11 यात्री डिब्बे और पेंट्री कार बेपटरी हुई है। हादसे के बाद लगभग एक दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है जबकि कुछ को रद्द भी करना पडा है।

यात्रियों को रिलीफ ट्रेन के जरिये कानपुर के लिये रवाना कर दिया गया है जहां से अन्य ट्रेनों से उन्हें गंतव्य के लिये रवाना किया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ टीम स्थानीय पुलिस की मदद में जुटी है। रेलवे ने हादसे के शिकार ट्रेन के यात्रियों के परिजनो के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त बोगियों को ट्रैक से हटाया जा रहा है जबकि टूटे रेल पटरियों को दुरूस्त किए जाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल,कांशीराम ट्रामा सेंटर और उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल हादसे की वजह का पता लगाया जाएगा।

इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव ने बताया कि ट्रेन की सात आठ बोगियां पलटी है जिसमे 15 से 20 यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों में ज्यादातर को फ्रैक्चर हुआ है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यात्रियों को रिलीफ ट्रेन से कानपुर भेजा गया जहां से उन्हें स्पेशल ट्रेन में दिल्ली भेजा जाएगा। मौके पर चिकित्सकों के दल मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए उपलब्ध है जबकि पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सवार यात्री दिल्ली के हेमंत कुशवाहा ने कानपुर पहुंचने पर बताया कि हादसे के समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक तेज धमाके के साथ डिब्बा पलट गए और वह बर्थ से गिर गए। किसी तरह वह डिब्बे से बाहर निकल सका।

बी 3 एसी कोच में सफर कर रहे बिहार के पटना निवासी एपी राय ने बताया कि धमाके के साथ ट्रेन पलट गई। जिसके साथ कोच में चीख पुकार मच गई। कुछ देर बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हे बाहर निकाला। उन्हे कुछ खरोंचे आई है। स्थानीय प्रशासन के साथ आए चिकित्सकों ने उनकी मरहम पट्टी की और उन्हें कानपुर पहुंचाया गया। भगवान का शुक्र है कि वह सही सलामत है।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …