Breaking News
Home / breaking / चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान, 7 मई से होगी शुरू

चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान, 7 मई से होगी शुरू

केदारनाथ धाम

देहरादून। महाशिवरात्रि पर चारधाम यात्रा शुरू होने की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। श्रद्धालु बेसब्री से इन तारीखों का इंतजार कर रहे थे। हर साल गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ (चारधाम) छह माह के लिए खोले जाते हैं और दीपावली के आसपास इन्हें फिर से बंद कर दिया जाता है।

गंगोत्री धाम
यमुनोत्री धाम

इस बार गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा 7 मई को अक्षय तृतीया पर शुरू होगी। इसके बाद केदारनाथ मन्दिर के कपाट आदि शंकराचार्य जयंती पर 9 मई सुबह 5.35 मिनट पर खोले जाएंगे। बद्रीनाथ मन्दिर के कपाट 10 मई को सुबह 4.14 मिनट पर खुलेंगे।

बद्रीनाथ धाम

इसी तरह सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब हर साल 25 मई को खुलता है और 10 अक्टूबर को कपाट बंद होते हैं। लेकिन इस बार वहां बर्फ ज्यादा जमी होने के कारण 16 मई को कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की जाएगी।

मालूम हो कि हर साल बद्रीनाथ के कपाट बंद करने की तारीख दशहरे पर घोषित की जाती है। इसी तरह गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद करने की तिथि का ऐलान दीपावली के बाद भाईदूज के दिन किया जाता है।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …