Breaking News
Home / breaking / जीओनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन : एफ 205 और एस11 लाइट

जीओनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन : एफ 205 और एस11 लाइट

 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जीओनी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन एफ 205 और एस11 लाइट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपए और 13,999 रुपए है।

कंपनी के निदेशक (नेशनल सेल्स) अलोक श्रीवास्तव ने यह घोषणा करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 15 हजार रुपए मूल्य से नीचे की श्रेणी में नये स्मार्टफोन लॉच किया है जो डिजाइन और प्रौद्योगिकी के मामले में प्रीमियम श्रेणी के स्मार्टफोन जैसा है। उन्होंने कहा कि नये स्मार्टफोन फुल व्यू डिस्प्ले के साथ ही फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट शटर जैसी प्रौद्योगिकी से लैस है।

उन्होंने कहा कि एस 11 लाइट में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक 13 एमपी और दूसरा दो एमपी का है। इसके साथ ही सेल्फी के दिवानों के लिए इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3030 एमएएच की बैटरी है। इसका रैम 4 जीबी और इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम8937 प्रोसेसर है। इसका मूल्य 13,999 रुपये है।

इसी तरह से कंपनी ने नया स्मार्टफोन एफ 205 भी उतारा है जिसमें पांच एमपी सेल्फी कैमरा है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज मेडिकेट क्वाड कोर प्रोसेसर है। इसमें दो जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 2670 एमएएच की बैटरी है।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …