Breaking News
Home / breaking / झटका : रसोई गैस सिलेंडर हुआ 76.50 रुपए महंगा

झटका : रसोई गैस सिलेंडर हुआ 76.50 रुपए महंगा

 

नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 76.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ी हुई किमतें आज यानी 1 नवम्बर से लागू हो जाएगी। आज से आपको मिलने वाली सिलेंडर पहले से 76.50 रुपए महंगा मिलेगी।

देश की सभी तेल कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी ने यह बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि पिछले तीन माह में घरेलू गैस की कीमतों में लगभग 105 रुपए की वृद्धि हुई है। इसी के साथ व्यापारिक (कमर्शियल) गैस की कीमत में करीब 193 रुपए की वृद्धि हुई है।

तीन माह पहले दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) कीमत और कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) की कीमत क्रमशः 574.50 रुपए और 1004 रुपए थी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलपीजी गैस की कीमत बढ़कर अब 681.50 रुपए हो गई है। जो अक्टूबर में 605 रुपए थी। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1204 रुपए हो गई है जो पहले 1085 रुपए थी।

इसी के साथ पांच किलो वाले सिलेंडर के कीमत बढ़कर 264.50 रुपए हो गए है। ये सभी कीमते इंडियन ऑयल कॉर्पोरेश की वेबसाइट के अनुसार दी गई है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …