Breaking News
Home / breaking / दर्दनाक : गैस टैंकर विस्फोट, 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत

दर्दनाक : गैस टैंकर विस्फोट, 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत

 

खारतूम। सूडान की राजधानी खारतूम में मंगलवार को एक गैस टैंकर में हुए जोरदार विस्फोट में कईं भारतीयों समेत कम से कम 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत हो गई और 120 अन्य घायल हो गए।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि सूडान की राजधानी खारतूम के बाहरी क्षेत्र में सिरेमिक फैक्टरी ‘शालोमी’ में एक जोरदार विस्फोट की दुखद खबर सुनकर काफी दुख हुआ।

इस विस्फोट में कुछ भारतीय नागारिकों के मारे जाने तथा कुछ के घायल होने की रिपोर्ट से काफी आहत हूं। हमारी संवेदनाएं उस हादसे में हताहत लोगों के परिजनों के साथ हैं।

इस हादसे के बाद भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि ने घटनास्थल का दौरा किया और खारतूम में एक 24 घंटे की आपातकालीन हॉटलाइन सेवा इस नंबर के साथ +249-921917471 शुरू की गई है।

उत्तरी खारतूम के बाहरी अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी चिकित्साकर्मियों से हादसे में घायल हुए लोगों की चिकित्सा की अपील की है। मीडिया रिपोर्टों में लोगों से रक्त दान करने की अपील की गई है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …