Breaking News
Home / breaking / नामदेव छीपा समाज का दो दिवसीय वार्षिक मेला 9-10 फरवरी को

नामदेव छीपा समाज का दो दिवसीय वार्षिक मेला 9-10 फरवरी को


न्यूज नजर डॉट कॉम
पाली। श्री नामदेव ठाकुर जी मन्दिर कमेटी (108 गांव) शिवगंज सिरोही के तत्त्वावधान में 9 व 10 फरवरी को बसन्त पंचमी के मौके पर वार्षिक मेला एवं नामदेव छीपा समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।

अध्यक्ष शंकर लाल सोलंकी ने बताया कि इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजन के पहले दिन शाम 5 बजे मन्दिर कमेटी की बैठक व शाम 7 बजे भोजन प्रसादी होगी। रात 9 बजे से भजन संध्या व चढ़ावे की बोलियां होंगी।


अगले दिन 10 फरवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक चाय नाश्ते के बाद मेले की साधारण सभा होगी। इसमें भामाशाह सम्मान समारोह, सचिव प्रतिवेदन, आय-व्यय का विवरण व चढ़ावे की बोलियां होंगी। सुबह 11.30 बजे ठाकुरजी की महाआरती के बाद दोपहर 12.30 बजे नामदेव जी व ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 2 बजे भोजन प्रसादी के बाद मेले का समापन होगा।

सचिव रमेश कुमार परमार ने बताया कि समारोह में 10वीं, 12वीं, स्नातक, अधिस्नातक व अन्य डिप्लोमा कोर्स 2017-18 सत्र में 60 फीसदी या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें 20 जनवरी तक अपनी अंकतालिका की फोटोप्रति जमा करानी होगी।

यह भी पढ़ें

नामदेव छीपा समाज का विवाह एवं परिचय सम्मेलन 22 अप्रैल को

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …