Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज की खेलकूद प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह

नामदेव समाज की खेलकूद प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में संत नामदेव भवन संजय कॉलोनी विधुतनगर स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में ज्ञानोदय दिवस बसन्त पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम एवम् हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
भवन एवम मंदिर को रंगबिरंगे गुब्बारों ,फूलमालाओं एवम आकर्षक लाइटों से सजाया गया।

सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे 10.50 बजे तक मंदिर में बिराजति श्री विठ्ल नामदेव जी महाराज एवम् शिव भगवान् का वेद मंत्रो से पूजा अर्चना के साथ दुग्धधारा अभिषेक किया गया ।
अभिषेक के बाद में श्री विट्ठल नामदेव जी का मनमोहक नयनाभिराम श्रृंगार कराया गया ।
बाद में मंदिर परिसर में हवनयज्ञ किया गया जिसमे सभी समाज बंधुओ ने श्री नामदेव समाज में एकता ,अखण्डता, सभी की सुख शांति के लिये आहुतियां दी गई । हवन की पूर्णाहुति के पश्चात श्री विट्ठल नामदेव महाराज की महाआरती की गई।

 

खेलकूद की प्रतियोगिता से पहले सभी समाज बंधुओं के लिए इमरती, उपमा अचार , आलूबड़ो का नास्ता एवम रखा गया ।


12 बजे से 4 बजे तक महिला ,पुरुष,एवम बच्चों की चम्मच रेस ,कुर्सी रेस , जलेबी रेस, बाल्टी में दूरी से गेंद डालने,एवम मेंहदी प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमे सभी ने अतिउत्साह से भाग लेकर आनन्दित हुए । सबसे अधिक मनोरंजक महिला,पुरुषो की चम्मच रेस रही ।

शाम को पुरुष्कार वितरण समारोह का शुभारंभ श्री नामदेव जी के चित्र पर पुष्पहार व दीप प्रज्जवलन श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान के सरंक्षक ओमप्रकाश बुलिया, नगर अध्यक्ष शिवप्रकाश बुलिया, सत्यनारायण नथिया , कैलाश मेहर एवम विशेषरूप से बम्बई से पधारे रामप्रकाश नेहरिया ने किया ।


बालिकाओं ने माँ सरस्वती की सुंदर वंदना प्रस्तुत की।
खेलकूद प्रतियोगिताओ में विजेता एवम समाज की प्रतिभाओ का मंचासीन मुख्य अतिथियों एवम समाज बंधुओं ने प्रशस्ति-पत्र, स्मृतिचिन्ह, दुपट्टा,एवम श्री नामदेव जी महाराज का छायाचित्र देकर सम्मानित किया।

मेघावी छात्र /छात्राएं

1.श्रेयांश नेहरियाs/o शैलेन्द्र जी नेहरिया 12th बोर्ड में 91.47%।
2.अंकिता टेलर D/O राजेन्द्र जी टेलर 10th बोर्ड 89.17%।
3.प्राची बूलिया D/O सुरेंद्र जी बूलिया 12th बोर्ड 84.6% ।
4.आयुष पोखरा S/O दिनेश पोखरा 12th बोर्ड 83% ।
5.राहुल छापरवाल S/O प्रमोद छापरवाल 80.33%।
अनाथ,असहाय कोष से समाज के श्री गणपत जी किजड़ा को 4100 ₹की नकद सहयोग राशि प्रदान की गई ।


खेलकूद परितोषिक

जलेबी रेस बालवर्ग – प्रथम शुभम हरगण,द्वितीय राधे डिडवानिया, तथा तृतीय स्थान पर दर्शील लुंडर रहे ।
चम्मच रेस बालवर्ग -प्रथम नीरज टेलर ,द्वितीय केशव सर्वा ,तृतीय स्थान पर राधे डिडवानिया रहे ।
कुर्सी रेस 5 से 10 वर्ष आयुवर्ग में प्रथम पलक डिडवानिया , द्वितीय रिधि हरगण तथा तृतीय स्थान पर अंशुल तोलम्बिया डिडवानिया रहे ।


कुर्सी रेस 11 से 15 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम राधे डिडवानिया ,द्वितीय शुभम हरगण तथा तृतीय स्थान पर प्रज्ञा सर्वा रही ।
कुर्सी रेस पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर कृष्ण गोपाल छापरवाल ,द्वितीय गोपाल तोलम्बिया तथा तृतीय स्थान पर जगदीश भाटिया रहे ।
कुर्सी रेस महिला वर्ग में प्रथम शोभा गोठवाल, द्वितीय निर्मला बूलिया तथा तृतीय स्थान पर गुनगुन टेलर रही।
मेहंदी प्रतियोगिया में प्रथम स्थान पर छवि बूलिया ,द्वितीय स्थानपर प्रतिभा तोलम्बिया तथा तृतीय स्थान पर शोभा गोठवाल रही ।
पुरुष वर्ग की चम्मच रेस में प्रथम स्थान पर शिवप्रसाद बुलिया ,द्वितीय स्थान पर पवन रुणवाल (जसनगर) तृतीय स्थान पर ओम प्रकाश हरगण रहे । महिला चम्मच रेस में प्रथम स्थान पर नेहा मेहर , द्वितीय स्थान पर कांता टेलर तथा तृतीय स्थान पर गीता नेहरिया रही । बाल्टी में बॉल डालने में क्रमशः जय प्रकाश नेहरिया , चंद्रप्रकाश टेलर , अशोक भाटिया विजयी रहे ।
सम्मान समारोह की इसी कड़ी में समाज के रामनिवास पिला,मुरलीधर डिडवानिया, अशोक तोलम्बिया को सम्मानित किया गया ।
संजय कालोनी की श्रीमति प्रेमदेवी साहू को मंदिर में आयोजित कार्यक्रमो में विशेष सहयोग प्रदान करने पर महिला मंडल के द्वारा शाल , दुपट्टा, स्मृतिचिह्न एवम श्री नामदेव जी महाराज का चित्र देकर सम्मानित किया गया। श्रीमति प्रेमदेवी ने श्री विट्ठल नामदेव जी में गहरी आस्था रखते हुए प्रत्येक वर्ष अन्नकूट का भोग अपनी ओर से लगाने की घोषणा की।

ओम प्रकाश बुलिया ने बसन्त पंचमी के महत्व एवम नामदेवजी महाराज के द्वारा मृत गाय को जीवित करने , सभी प्राणियो में ईश्वर को देखते हुए कोरी रोटी लेकर भागते कुत्ते के पीछे घी का प्याला लेकर दौड़ने की घटना का वर्णन किया तथा उत्सव में उपस्थित होकर सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह के समापन के बाद समाज के महिला ,पुरुष, बच्चों ने सामूहिक भोजन प्रसादी का आनंद लिया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति मीना भाटिया ने करके चारचांद लगा दिए। जिला स्तरीय 15 अगस्त एवम 26 जनवरी को कार्यक्रम संचालन के लिए मीना भाटिया को जिलास्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है ।

कार्यक्रम में रामनारायण तोलम्बिया, किशनगोपाल छापरवाल ,मुन्नालाल ऊँटवाल , शिव प्रसाद बुलिया, राजेन्द्र छापरवाल, सुशील छापरवाल, सत्यनारायण ठाड़ा, अशोक हरगण , सत्यनारायण गोठवाल , पवन सर्वा, पवन रुणवाल जसनगर, पंकज रुणवाल, गोविंद रोलानिया, गोविंद तोलम्बिया , जयप्रकाश नेहरिया का सहयोग रहा।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …