Breaking News
Home / breaking / पति को खोजने थाने पहुंची महिला से 8 दिन तक थानेदार ने किया बलात्कार

पति को खोजने थाने पहुंची महिला से 8 दिन तक थानेदार ने किया बलात्कार

 

किशनगंज. बिहार में एक बार फिर से खाकी यानी पुलिस की वर्दी पर दाग लगे हैं. मामला किशनगंज जिला से जुड़ा है जहां एक थानेदार 8 दिन तक महिला फरियादी के जिस्म को नोचता रहा और उसे पुलिसिया वर्दी का धौंस भी दिखाता रहा. रसिक मिजाज पुलिसवाला टेढ़ागाछ का थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला है जिसके खिलाफ एसपी ने कार्रवाई की है.

पीड़िता यूपी की है. इस महिला को 8 दिनों तक बंधक बनाकर  उसका बलात्कार किया गया और कुकर्म में थानेदार का मददगार बना इलाके का मुखिया. रेप के बाद दोनों ने महिला से दो लाख रुपये लिये और थाना से छोड़ दिया.

दरअसल यूपी निवासी एक महिला की शादी स्थानीय टेढ़ागाछ प्रखण्ड के डाक पोखर पंचायत स्थित मटियारी गांव के युवक मुन्नवर से हुई थी. महिला अपने पति को खोजने टेढ़ागाछ थाना पहुंची थी. इस दौरान थानाध्यक्ष की नीयत महिला पर बिगड़ गई.

थानेदार ने उस महिला पति को खोज देने के नाम पर डाक पोखर पंचायत के मुखिया जो थानेदार का मित्र भी है को थाने पर बुलाया और गुपचुप बात की. महिला से दोनों ने पति को खोज कर ला देने की बात कही. इस दौरान पति से मिलाने के नाम पर 8 दिनों तक थानेदार ने अपने थाना स्थित आवास पर रखकर घर का काम भी कराया. साथ ही उस महिला का शारीरिक शोषण (बलात्कार) की घटना को भी अंजाम दिया जिसमें उसका साथ स्थानीय मुखिया मित्र ने भी दिया और उसने भी महिला के साथ रेप किया. थानाध्यक्ष ने डरा धमका कर उससे दो लाख रुपये भी वसूले और धमकी देकर पति के साथ छोड़ा कि यदि मामले की जानकारी किसी को दोगी तो तुम्हारे ससुराल वाले को झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा.

थानेदार की धमकी से महिला घबरा गई. यौन शोषण का शिकार हुई महिला हिम्मत जुटाकर पति के साथ जिला मुख्यालय पहुंची और यहां पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की. शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया जिसमें डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने जांच की और जांच में मामला सही पाया गया.

 

किशनगंज के एसपी एनामुल हक ने बताया कि थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला और डाकपोखर के मुखिया मनोज यादव पर टेढ़ागाछ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. उक्त कांड में 343, 376b , 384 , 385 ,34 के तहत केस किया गया है. एसपी ने बताया कि मामले में एक महीने के भीतर चार्जशीट सबमिट किया जाएगा और स्पीडी ट्रायल चलाकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा. एसपी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Check Also

बीजेपी-कांग्रेस के लिए मायूसी के ये दाग अच्छे नहीं हैं..!

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर इस बार 400 पार… पीएम नरेंद्र मोदी ने अति आत्मविश्वास से …