Breaking News
Home / breaking / VIDEO : बीसलपुर बांध के गेट खुले, लोगों की भीड़ उमड़ी

VIDEO : बीसलपुर बांध के गेट खुले, लोगों की भीड़ उमड़ी

 

अजमेर। राजधानी जयपुर, अजमेर सहित कई स्थानों को पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्रोत टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध छलक उठा है। सोमवार दोपहर उसके दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। बांध का जल स्तर 315.50 आरएल मीटर पहुंचने पर पूजा अर्चना कर गेट खोल दिए गए। गेट खुलते देखने के लिए बांध पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

देखें वीडियो

बांध के लगभग पूरा भर जाने एवं पानी की आवक जारी रहने के कारण अब इसके खोले गए हैं। टोंक जिला कलेक्टर आरसी डेनवाल बांध पर पूरी नजर बनाए हुए है। इतना ही नहीं उन्होंने बांध एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय चर्चा कर सभी को अलर्ट पर रखा है।

 

बांध के कैचमेंट क्षेत्र को पूरी तरह खाली करा लिया गया है ताकि पानी छोड़े जाने की स्थिति में किसी तरह के जानमाल का नुकसान न हो। क्षेत्र में मुनादी के अलावा बांध का सायरन बजाकर भी लोगों को सतर्क किया गया है।

गौरतलब है कि बीसलपुर बांध पर तीन साल बाद इस बार चादर चली है। इससे पहले वर्ष 2016 में बांध के लबालब होने पर इसके गेट खोलने पड़े थे। उस दौरान बांध के सभी 12 गेट खोलकर एक लाख 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था।

इससे पहले भी वर्ष 2014 , 2006, 2005 तथा 2004 में बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा चुकी है। बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा जिलों में पेयजल आपूर्ति की जाती है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …