Breaking News
Home / breaking / भीषण सड़क हादसा,24 प्रवासी मजदूरों की मौत, 35 घायल

भीषण सड़क हादसा,24 प्रवासी मजदूरों की मौत, 35 घायल

 

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के काेतवाली सदर क्षेत्र में शनिवार अहले सुबह दो वाहनों की भिड़ंत में कम से कम 24 प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु हो गई जबकि 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि तड़के ढाई से तीन बजे के बीच यह हादसा चिरूहली- मिहौली गांव के बीच हुआ जब एक चूना लदा ट्राला सड़क किनारे खड़े एक मिनी ट्रक से टकरा कर पलट गया जिससे उसमें सवार श्रमिक चूने की बोरियों के नीचे दब गये।

इस हादसे में 24 की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 15 श्रमिकों को सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी अस्पताल रेफर किया गया है वहीं 20 का इलाज औरैया जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों और घायलों में ज्यादातर की पहचान कर ली गई है। हताहतों में कई श्रमिक परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। पीड़ित के परिजनों को सूचना भिजवाई जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि हताहतों में शामिल ज्यादातर श्रमिक बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल के निवासी है जो दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर से वापस अपने घरों को लौट रहे थे।

 

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और पुलिस अधीक्षक सुनीति ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य सम्पन्न कराया। कई क्रेनों की सहायता से ट्राला और डीसीएम में फंसे मजदूरों को निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में हताहत प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडलायुक्त कानपुर तथा आईजी कानपुर को तत्काल मौके पर पहुँच कर राहत कार्य अपनी देख रेख में संपन्न कराने तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

हादसे में मारे गए लोगों में राहुल निवासी गोपालपुर थाना पिंडा जोरा झारखंड, नंद किशोर नंद निवासी पिंडा जोरा, केदारी यादव निवासी बाराचट्टी बिहार, अर्जुन चौहान, राजा गोस्वामी,मिलन निवासी पश्चिम बंगाल, गोवर्धन, अजीत निवासी ऊपर बन्नी पुरुलिया पश्चिम बंगाल,चंदन राजभर, नकुल महतो, सत्येंद्र निवासी बिहार, गणेश निवासी पुरुलिया पश्चिम बंगाल, उत्तम, सुधीर निवासी गोपालपुर,कीर्ति खिलाड़ी,डॉ मेहंती, मुकेश,सोमनाथ गोस्वामी के तौर पर की गई है जबकि अन्य नौ की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

औरेया हादसे पर दुख व्यक्त किया शिवराज ने

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश के औरेया में भीषण सड़क हादसे में श्रमिकों की मौत की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि उत्तरप्रदेश के औरेया मेंं श्रमिकों से भरी डीसीएम और ट्रेलर में टक्कर से हुए सड़क हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल के गाल में समा जाने और घायल होने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मिर्जापुर में वाहन पलटा, दो मरे, तीन घायल

मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के पलटने से उसमें सवार एक बालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि सोनभद्र जिले में कर्मा क्षेत्र के सरंगा गांव निवासी अनवर हुसैन अपने परिवार के साथ पिकप से पडरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे कि बरकछा पहाड़ी पर स्थित खडंजा के पास शुक्रवार देर रात पिकप असंतुलित हो कर पलट गई।

इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने राशिद (50) और साहिल (10) को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि चालक अलाउद्दीन समेत पांच अन्य को मामूली चोट आई है जिन्हे उपचार के बाद अस्पताल से जाने दिया गया।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …