Breaking News
Home / breaking / महासंघ का फैसला : राज्य कर्मचारी अगले महीने करेंगे आंदोलन

महासंघ का फैसला : राज्य कर्मचारी अगले महीने करेंगे आंदोलन

 

जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत कर्मचारियों की मांगों को लेकर आगामी जुलाई से आंदोलन शुरु करेगा। महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महासंघ की महासमिति की शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

राठौड़ ने कहा कि अब महासंघ एकीकृत का सरकार पर से विश्वास उठ चुका है तथा मंत्रिमंडलीय उप समिति के नाम पर जो वार्ताएं की जा रही है वह कर्मचारियों के साथ धोखा है और सरकार की टाइम पास करने की एक सोची समझी चाल है। जिसे राज्य कर्मचारी समझ चुका है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में केवल कमेटियां गठित की है और वार्ताओं का खेल खेला है। अब महासंघ एकीकृत जुलाई से आंदोलन का आगाज करेगा और कर्मचारियों के हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

 

इसके लिए जल्दी ही कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। इसमें प्रथम चरण में संभागीय स्तर के कार्यक्रम होंगे तथा दूसरे चरण में सरकार पर दबाव बनाने के लिए जयपुर में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए जल्दी ही संघर्ष समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …