Breaking News
Home / breaking / राजस्थान लोकसेवा आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं की घोषित की तिथि

राजस्थान लोकसेवा आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं की घोषित की तिथि

अजमेर । अजमेर स्थित राजस्थान लोकसेवा आयोग ने आरएएस सहित विभिन्न परीक्षाओं की तिथियां घोषित की है।

आयोग सचिव पीसी बेरवाल के अनुसार आरएएस एवं आरटीएस मुख्य परीक्षा 2018 आगामी 25 एवं 26 जून को आयोजित की जाएगी। इसी तरह सीनियर टीचर परीक्षा 2018 तीन से पांच जुलाई, लेक्चरार स्कूल परीक्षा 2018 15-19 जुलाई एवं 22-25 जुलाई 2019 के बीच आयोजित की जाएगी।

फीजयोथेरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट 2018 30 जुलाई को, लैक्चरार स्कूल एग्जाम 2018 संस्कृत विभाग की परीक्षा 6-9 अगस्त 2019, स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा 2018 19-23 अगस्त, तथा वन विभाग से जुड़ी एसीएफ एवं रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम परीक्षा 28-31 अगस्त तथा 2-5 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगा।

बेरवाल ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम भी समय पर जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा के लिए 17 एवं 19 फरवरी को आयोजित परीक्षा के तहत सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र एक सत्र में प्रातः साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक, ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र अपराह्न ढाई से सायं पांच बजे तक आयोजित होगी, जिसके प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …