Breaking News
Home / breaking / रायपुर में श्री नामदेव समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन  29 फरवरी, 1 मार्च को

रायपुर में श्री नामदेव समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन  29 फरवरी, 1 मार्च को

 

न्यूज नजर डॉट कॉम

रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ के बैनरतले 29 फरवरी और 1 मार्च 2020  शनिवार एवं रविवार को दो दिवसीय युवक युवती, विधवा विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग, परिचय सम्मेलन रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह परिचय सम्मेलन शहर के सबसे महत्वपूर्ण आयोजन स्थल विवाह समारोह स्थल श्री राम स्वरूप निरंजन लाल चैरिटेबल ट्रस्ट जो कि छत्तीसगढ़ के मशहूर उद्योग समूह वंदना ग्रुप के श्री सुभाष अग्रवाल जी द्वारा संचालित किया जाता है द्वारा स्थापित 7 एकड़ में फैला 500 अतिथियों के ठहरने के प्रबंध के साथ ओपन ग्राउंड, पार्किंग दो सभागृह, दो किचन, मंदिर और गार्डन हैl इसके बगल में शहर की सबसे प्रतिष्ठित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल है तथा सामने 100 करोड़ की लागत से बना श्री राम मंदिर धर्मशाला रोड पर स्थित है।

इस सम्मेलन के आयोजक श्री नारायण नामदेव जी है जो श्री नामदेव समाज विकास छत्तीसगढ़ रायपुर के अध्यक्ष हैं कार्यक्रम के मार्गदर्शक एवं संरक्षक योगाचार्य श्री के एल नामदेव जी हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राजेश नामदेव प्रांतीय अध्यक्ष श्री नामदेव समाज विकास परिषद् छत्तीसगढ़ हैं।

इस कार्यक्रम के लिए पूरे देश में हमारे समाज के विविध फिरके, खापौ, संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, असम, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में स्थित अग्रणी समाज बंधुओं, समाज एवं समाज सेवक पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

परिचय सम्मेलन के साथ ही इस सम्मेलन का उद्देश्य पूरे देश में समाज के लिए विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाकर समाज की व्यापक पहचान स्थापित करते हुए राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक पहचान स्थापित करना है, इस अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है।जिसके लिए संपादक मंडल का गठन किया गया है।

पत्रिका के प्रधान संपादक श्री महेंद्र नामदेव (आज तक) है, पत्रिका सम्पादक डाॅ. अदिति नामदेव है, कार्यकारी संपादक श्री नारायण प्रसाद जी नामदेव बिलासपुर है एवं प्रबंध संपादक श्री धर्मेश नामदेव को बनाया गया हैl

मार्गदर्शन मंडल में श्री कमल छिपा *नामदेव युग** श्री संतोष जी *न्यूज नजर*, श्री रविशंकर नामदेव *नामदेव नुपुर **श्री राम भरत नामदेव *नामदेव  क्षत्रीय संकल्प **

परामर्श मंडल…. 

  श्री सुनील नामदेव (आज तक) श्री आदित्य नामदेव (न्यूज नेशन) श्री अखिलेश नामदेव (सहारा समय),श्री अंबिका नामदेव, श्री अखिल वर्मा, श्री तुलसीराम नामदेव एवं डॉ. राजश्री नामदेव हैं l

ग्राफिक्स एवं डिजाइन… श्री अभिनव शांडिल्य (अभिनव क्रिएशन), इंजी. शिवम नामदेव l

विधि सलाहकार… 

श्री विवेक वर्मा एवं श्री नितिन नामदेव, श्री संजय नामदेव।

इसी तरह से परिचय सम्मेलन के प्रचार प्रसार एवं सुचारू संचालन हेतु छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे देश देश के लिए समाज के समाज सेवकों की सेवा लेने के प्रयत्न स्वरूप समिति का गठन किया गया है।

सम्मेलन के सुचारू रूप से संचालन हेतु एक बृहद समिति का गठन शीघ्र ही किया जा रहा है जिसके जिसमें पूरे देश के समाज प्रमुख समाज को दिशा देने हेतु रायपुर समाज के आयोजकों के साथ कार्य करेंगे l

इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवम हमारे को गौरव प्रदान करने वाले कला जगत के महान हस्ताक्षर श्री गोविंद जी नामदेव की सहमति मिल गई है, इसके साथ ही श्री मोहनलाल छीपा जी, श्री विनय कुमार रोहिल्ला जी, श्री शंकर लाल अखोतेजी, श्री अजय जाधवजी, श्री संतोष मंडवाल जी,  श्री बूटा सिंह धोरटिया जी, श्री कमल वर्मा जी तथा अन्य समाज के प्रमुख बंधुओं की सहमति प्राप्त हो चुकी है l

आयोजन कर्ता श्री नारायण श्री नामदेव,  योगाचार्य श्री के नामदेव, श्री राजेश नामदेव, श्रीमती सुषमा शंकरलाल नामदेव, श्री धर्मेश नामदेव, श्री चेतन नामदेव बेमेतरा, श्री संजू वर्मा बिलासपुर, नारायण नामदेव बिलासपुर, श्री राजेन्द्र नामदेव ने पूरे राष्ट्र के समाज बंधुओं से अपील की है कि इस सम्मेलन में पधारकर सामाजिक एकता की मिसाल कायम करें तथा पूरे देश में अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाएं इस सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएं निशुल्क रखी गई है।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …