Breaking News
Home / breaking / सावन के आखिरी सोमवार पर बरसना ही पड़ा मेघों को

सावन के आखिरी सोमवार पर बरसना ही पड़ा मेघों को

अजमेर। पिछले तीन सावन सोमवार सूखे ही गुजरे लेकिन आखिरी सोमवार पर इंद्रदेव को झुकना ही पड़ा। शहर में सोमवार तड़के से बारिश की ऐसी झड़ी लगी है कि खबर लिखे जाने तक जारी है। कभी तेज तो कभी रुक-रुककर बूंदों का बरसना जारी है। सभी शिवालयों में भोले के जलाभिषेक का दौर जारी है। बारिश ने शिवभक्तों का उत्साह दुगुना कर दिया है।

उधर, बीकानेर, जयपुर, चूरू आदि जगह भी पुनः मानसून सक्रिय होने के समाचार हैं। गत पखवाड़े लगभग पूरे राजस्थान ने मानसून की सुस्ती ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी। अब वापस इंद्रदेव की मेहरबानी होने से खेतों में फसलों को जीवनदान मिल गया है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …