Breaking News
Home / breaking / सीआरपीएफ जवान ने पत्नी और प्रेमिका के साथ एक ही मंडप में रचाई शादी

सीआरपीएफ जवान ने पत्नी और प्रेमिका के साथ एक ही मंडप में रचाई शादी

जशपुर। सुनने में जरूर आश्चर्य लगे लेकिन यह सच हैं कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक ने दो युवतियो से एक ही मंडप में विवाह रचाया और अग्नि को साक्षी मानते हुए दोनों को ही अपनी जीवनसंगिनी मानते हुए उनके साथ जीवन निर्वहन करने का संकल्प लिया।

मिली जानकारी के अनुसार एक ही मंडप में दो युवतियों से शादी रचाने वाला युवक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में पदस्थ हैं। जिले के बागीचा क्षेत्र के बगडोल गांव के निवासी युवक अनिल कुमार की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी।

उसका पिछले कुछ दिनों से गांव की ही एक युवती सीमा पैकरा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने सीमा से शादी करने की बात परिजनों से की तो शुरू में वह इसके लिए यह कहते हुए तैयार नहीं हुए कि एक पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं हो सकती।

 

युवक की पहली पत्नी से जब इस बारे में पूछा तो उसने यह कहते हुए तत्काल सहमति दे दी कि जिसमें उसकी खुशी हो उसी में उसकी भी खुशी है। फिर दोनों परिवारों की कई बैठकों के बाद प्रेमिका सीमा के साथ शादी करना तय हुआ लेकिन पंचायत के लोगों ने बातचीत में यह भी तय किया गया कि एक ही मंडप में पहली पत्नी एवं प्रेमिका के साथ फिर शादी होगी।

दोनों परिवारों एवं पहली पत्नी भी इसके लिए तैयार हो गई। धार्मिक रीति रिवाज से युवक से दोनो की कल यहां एक ही मंडप में शादी हो गई। पहली पत्नी की सहमति एवं एक ही मंडप में शादी होने की इस खबर की जिले ही नही आसपास में काफी चर्चा है। अधिकांश लोग पहली पत्नी के रवैये की काफी सराहना कर रहे है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …