Breaking News
Home / breaking / स्कूल में तेजाब पीने से 5वीं की छात्रा की मौत, कोल्डड्रिंक की बोतल में सहेली लाई थी

स्कूल में तेजाब पीने से 5वीं की छात्रा की मौत, कोल्डड्रिंक की बोतल में सहेली लाई थी

नई दिल्ली। स्कूल में सहेली की बोतल से कोल्डड्रिंक पीना एक छात्रा को भारी पड़ गया। सहेली बोतल में गलती से कोल्डड्रिंक की बजाय तेजाब ले आई थी। इससे छात्रा की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजन ने काफी हंगामा किया। पुलिस लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार हर्ष विहार इलाके में स्थित दीप भारती पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 5वीं की छात्रा संजना (11) ने लंच में चौथी कक्षा की एक छात्रा की बोतल से कोल्डड्रिंक पी ली। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।

 

स्कूल प्रशासन ने संजना को तत्काल जीटीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां संजना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। इसकी रिपोर्ट आने पर खुलासा हो सकेगा कि क्या वास्तव में तेजाब पीने से ही उसकी मौत हुई है। साथ ही पुलिस चौथी कक्षा की छात्रा के परिजन से यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कोल्डड्रिंक की बोतल में तेजाब कहां से आया।

 

यह दिखा सीसीटीवी में

जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें संजना क्लास में दूसरे बच्चों के साथ लंच करती नजर आई है।

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

मृतका के परिजन ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची स्कूल में कोल्डड्रिंक की बोतल में तेजाब कैसे ले आई।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …