Breaking News
Home / breaking / Breaking : सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, छह की मौत, कई घायल

Breaking : सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, छह की मौत, कई घायल

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के निकट आज सुबह तीन बजकर 58 मिनट पर जोगबनी से नई दिल्ली के आनंदविहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के नौ डिब्बों के पटरी से उतरने से छह यात्रियों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यहां बताया कि जोगबनी से आनंद विहार की ओर जा रही ट्रेन संख्या 12487 (सीमांचल एक्सप्रेस) सुबह तीन बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड को पार की और तीन बजकर 58 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में इसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में जहां छह यात्रियों की मौत हो गई वहीं कई अन्य घायल हो गए।

कुमार ने बताया कि सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। साथ ही राहत एवं बचाव अभियान के लिए राहत ट्रेन भी घटना स्थल पर पहुंच गई है।

सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन के सुरक्षित छह डिब्बों से यात्रियों को आगे की ओर रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेष सुरक्षित यात्रियों को बस के माध्यम से हाजीपुर लाया जा रहा है। इसके बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रेलखंड पर जहां कई ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं वहीं कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

कुमार ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस एवं उसके यात्रियों के संबंध में सूचना के लिए कई स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन का हेल्पलाइन नंबर 0612-2202290, 2202291, 2202292 एवं 2213234 है।

सीपीआरओ ने बताया कि इसी तरह सोनुपर स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 06158221645, हाजीपुर का 06224272230, समस्तीपुर का 06274224061, 06274232131 तथा बरौनी जंक्शन का नंबर 06279232222 है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …