Breaking News
Home / breaking / VIDEO : गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा, मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ कल

VIDEO : गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा, मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ कल

 

अजमेर। चौरसियावास रोड, गांधी नगर स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी तिरुपति बालाजी एवं देवी पद्मावती माँ लक्ष्मीजी मूर्ति की स्थापना एवं प्राणप्रतिष्ठा रविवार आठ दिसम्बर को चित्रकूट धाम के संत श्री पाठक जी महाराज के सानिध्य में सुबह 11:30 बजे से अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी। इससे पूर्व मन्दिर प्रांगण में महायज्ञ का आयोजन शुरू होगा । सुबह नौ बजे से आचार्य पण्डित शंकर लाल दाधीच एवं आचार्य पण्डित राजेंद्र कुमार शास्त्री सहित अन्य पुरोहितों के सानिध्य में होगा ।

देखें वीडियो

अपूर्वा परिवार अजमेर द्वारा करवाए जा रहे मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा सहित दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई । शनिवार सुबह आचार्यों सहित पाँच पंडितों के द्वारा किए गए मंत्रोचार से इक्कीस कलशो का विधि विधान से पूजन किया गया । इसके बाद तिरूपती बालाजी महाराज व माँ लक्ष्मी को कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण करवाया गया।

गांधी नगर वैशाली नगर की महिलाओं ने बैंड बजो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जो शनि मन्दिर चौरसियावास रोड से शुरू होकर गांधी नगर के शिव शक्ति हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई।

कलश यात्रा का मुख्य कलश अपूर्वा परिवार से स्नेह लता वर्मा ने ऊँच रखा था ।  तिरूपती बालाजी महाराज व माँ लक्ष्मी को मंदिर प्रवेश पर विधि विधान के साथ अन्नदिवास, फलाधीवास, वस्त्राधिवास, ओषादवास सहित दस प्रकार के आधीवासन अर्पित किए गए।

 

इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक व स्थानीय पार्षद विरेंद्र कुमार वालिया,अध्यक्ष योगेश वर्मा,मनोज वर्मा,दिनेश वर्मा, आशा शर्मा, कांता वर्मा, रवि सोनी, कोमल नागदेव, शेखर वर्मा, सुरेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य भक्त उपस्थित रहे ।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …