Breaking News
Home / breaking / VIDEO : चमोली ग्लेशियर हादसे की चपेट में आए यूपी के 64 लोग अभी भी लापता

VIDEO : चमोली ग्लेशियर हादसे की चपेट में आए यूपी के 64 लोग अभी भी लापता

 

लखनऊ। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में 7 फरवरी को हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से उत्तरप्रदेश के 64 लोग अभी भी लापता हैं जबकि 5 की मौत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से 13 फरवरी तक 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 64 लोग अभी भी लापता हैं जबकि राज्य के 23 लोगों को बचा लिया गया है।

देखें वीडियो

मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी के अवधेश (19), अलीगढ़ के अजय शर्मा (32), लखीमपुर खीरी के सूरज (20), सहारनपुर निवासी विक्की कुमार और लखीमपुर खीरी के विमलेश (22) के रूप में हुई है। बयान के मुताबिक लापता हुए 64 लोगों में से 30 लखीमपुर खीरी के हैं। इसके बाद सहारनपुर के 10, श्रावस्ती के 5, गोरखपुर के 4, रायबरेली और कुशीनगर के 2-2 और सोनभद्र, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, देवरिया, चंदौली, बुलदंशहर, आजमगढ़ और अमरोहा के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं।

यह भी देखें

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …