Breaking News
Home / breaking / VIDEO : जगह-जगह श्रद्धांजलि सभाओं में किया अटल जी नमन, दिलों में रहेंगे जीवंत

VIDEO : जगह-जगह श्रद्धांजलि सभाओं में किया अटल जी नमन, दिलों में रहेंगे जीवंत

अजमेर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं जन-जन के चहेते नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से हरतरफ शोक की लहर है। शनिवार को अजमेर में कई जगह श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर लोगों ने मां भारती के महान सपूत को अश्रुपूरित श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बीजेपी की तरफ से अग्रवाल स्कूल प्रांगण में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि अटल जी सभी दलों में समान रूप से सम्मानीय रहे हैं। सभा मे बड़ी संख्या में विभिन्न दलों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित आमजन ने भाग लेकर उस महान शख्सियत की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की।

उधर, केशव नगर वैशालीनगर स्थित केशव उद्यान में राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के बैनरतले कर्मचारियों एवं आम लोगों ने वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री आनंद प्रकाश गोयल , राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद् के प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।

 

सभा में राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद् ज़िला मंत्री मनोज वर्मा ज़िला प्रवक्ता ,दीपक मंडोलिया कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह गोड कार्यकारी अध्यक्ष , मुकेश मूँदडा ज़िला संगठन मंत्री ,नरेंद्र भाटिया , अमृत अग्रवाल , हरीश फाँसें, सत्यनारायण मित्तल ,,आनंद प्रकाश गोयल केंद्रीय मंत्री वी॰एच॰पी॰,संजय गुप्ता पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ आर॰पी॰एस॰सी॰, जी॰डी० वरिंदानी अध्यक्ष , पुरशोत्तम मंत्री सचिव , सुरेश गोयल , केशव नगर विकास समिति,कुलदीप व्यास , नीरज परीक,शुभांशु राय,मनीष नागर, कल्याण गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

देखें वीडियो

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में छात्रनेता ईश्वर कुमार व उसकी टीम ने भी पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …